फर्रुखाबाद : जिले में डेंगू बुखार चारों तरफ पैर पसार रहा लेकिन जिला प्रशासन को कोई परवाह नहीं -राकेश सागर
विधान केसरी समाचार
फर्रुखाबाद। कंपिल कस्बे के अंबेडकर नगर एवं माझगांव में कई नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए बरिष्ठ कांग्रेस नेता सूबेदार राकेश कुमार सागर ने कहा कि कंपिल क्षेत्र सहित पूरे जिले में पिछले 15 दिनों से जानलेवा डेंगू बुखार का प्रकोप है लेकिन जिला प्रशासन अपनी आंखें मूंद कर बैठा है। जिला प्रशासन भाजपा के कार्यकर्ता की तरह केवल सरकार का व उसकी योजनाओं का गुणगान एवं प्रचार प्रसार करने हेतु तमाम तरह के आयोजन कर सरकारी धन का दुरपयोग कर रहा है एवं जनता को बेबकूफ बनाने का काम कर रहा है।
उन्होंने योगी सरकार ने सरकारी स्वास्थ सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने का कोई भी काम नहीं कर रही है, अस्पतालों में दवाएं नहीं है तथा मरीजों के साथ स्टाफ का व्यवहार ठीक नहीं है जिसके कारण ज्यादातर मरीज तो सरकारी अस्पताल जाने से ही कतराते हैं और जो पहुंचते हैं उनको इतने चक्कर काटने पड़ते हैं कि वह थक हार कर व निराश होकर बेहतर इलाज हेतु निजी अस्पतालों में चले जाते हैं।
उन्होंने कहा योगी सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही जिससे प्रदेश में दिन प्रतिदिन अपराधों की संख्या बढ़ रही है तथा नई नई समस्याओं का अंबार लग रहा है । पिछले साढ़े चार सालों के योगी राज में योगी जी की अहंकारी कार्यशैली के चलते उत्तर प्रदेश की जनता ने भारी महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकारी अराजकता को भोगते हुए बेशुमार कष्टों को झेला है।
उन्होंने कहा कोरोना काल में लाक डाउन के दौरान जब लोग भूखों मरने के कगार पर पहुंच गए थे, तब योगी जी और मोदी जी की सरकारों के द्वारा जनता को मदद करने के बजाए न केवल उसे बुरी तरह से प्रताड़ित और अपमानित किया गया बल्कि हर प्रकार की सुविधाओं से महरूम रखकर भूखों और बिगैर इलाज के मरने को मजबूर कर दिया था, ऐसा पिछले सत्तर सालों में पहले कभी नहीं हुआ था।
उन्होंने कहा शुरू में लाक डाउन को बार बार बढ़ाए जाने से बड़े बड़े शहरों में अस्थाई रूप से कमाने खाने गए गरीब/कमजोर वर्गों के लोगों की वहां जब भूखों मरने की नौबत आ गई तब देश के सभी बड़े बड़े शहरों में लाखों लाख भूखे प्यासे लोग अपने घरों तक वापस पहुंचने की जद्दोजहद में सड़कों पर इधर उधर भटक रहे थे तब सरकार द्वारा उन्हें किसी भी तरह की राहत न देकर पुलिस द्वारा पिटवाया गया और अपमानित किया था। तब उस समय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने उन सभी गरीब प्रवासियों को (जो सभी जाति धर्मों से संबंधित थे) उनके घरों तक भेजने हेतु मोदी सरकार को विशेष ट्रेनें चलवाने को मजबूर किया था।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के फंड से सभी प्रवासियों का किराया देकर उनके घरों तक भेजने हेतु सैकड़ों विशेष ट्रेनें चलवाने का जो महान काम किया था, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। तब यह काम मोदी सरकार को करना था, लेकिन उनकी सरकार ने नहीं किया तथा यात्री किराया भी तब माफ नहीं किया था। ऐसा करके मोदी जी ने व उनकी सरकार ने तब भारी निर्दयता का परिचय दिया था जिसे भुलाया नहीं जा सकता। श्री राकेश सागर ने आगे कहा कि उसके बाद यूपी बार्डर पर हजारों किमी पैदल चल कर इधर उधर से पहुंचे लाखों लाख भूखे प्यासे लोगों को योगी सरकार ने यूपी में प्रवेश करने पर रोक लगा कर उन्हें कई सप्ताह तक परेशान और अपमानित किया था। तब सभी प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने हेतु श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने तब यूपी बार्डर पर एक हजार बसें उपलब्ध करवाई थीं जो तीन दिनों तक वहां पर खडीं रहीं थीं लेकिन निर्दयी यूपी सरकार ने उन्हें इस्तेमाल करने से मना कर दिया था तथा यूपी रोडवेज के पास दसियों हजार बसें उपलब्ध होने के बाबजूद प्रवासियों को उनके घरों तक भेजने का तत्काल कोई इंतजाम नहीं किया था। यूपी सरकार ने तब जानबूझकर अपनी बसें नहीं लगाईं और इस कारण लगभग एक सप्ताह तक लाखों लाख लोगों व छोटे छोटे बच्चों को भूख प्यास से और धूप में तड़पते रहने को मजबूर किया था ।
श्री सागर ने कहा कि लाक डाउन के दौरान कांग्रेस पार्टी और उसके लाखों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस रसोई खोल कर जहां लाखों लाख लोगों को कांग्रेस पार्टी ने अपने फंड से भोजन कराया एवं लाखों लाख लोगों के घरों तक कई बार पांच दस किलो राशन पहुंचा कर जहां लोगों को भूख से मरने से बचा कर जनसेवा का महान कार्य किया था, लेकिन तब योगी मोदी सरकारों और भाजपाइयों ने जनता की कोई मदद नहीं की थी। योगी मोदी सरकार ने तो लगभग दो तीन महीनों के बाद ही यह काम प्रशासन के द्वारा शुरू कराया था जिसमें लोगों को मदद पहुंचाने के नाम पर भारी घोटाले/भृष्ट्राचार हुआ था।
सूबेदार राकेश सागर ने कहा सोनभद्र में जब 12 बेकसूर आदिवासियों को गोलियों से भूना गया था और उनकी जमीनें छीनीं जा रहीं थीं, तब श्रीमती प्रियंका गांधी ही उनकी लड़ाई लड़ने पहुंचीं थी। और इसी तरह से मल्लाहों पर हमले हुए और उनकी नावों को तोडा गया था, तब भी प्रियंका गांधी ने वहां पहुंच कर पीड़ितों की मदद की थी वो न्याय की लडाई लगी थी । हाथरस में दलित बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसे मार पीट कर मरणासन्न कर दिया था, उसकी इलाज के दौरान मौत हो जाने पर योगी सरकार ने अपराधियों को बचाने हेतु उसके शव को प्रशासन के द्वारा रात में मिट्टी का तेल डालकर जलवा दिया था, तब श्रीमती प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ही सबसे पहले उस गरीब दलित परिवार से मिलने पहुंचे थे और उनको न्याय दिलाने की पूरी लड़ाई लडी थी ।
उन्होंने कहा लखीमपुर में भी जब चार किसानों व एक पत्रकार को बेरहमी के साथ जीप से रौंद कर मार डाला गया, तब खबर मिलते ही रात को ही श्रीमती प्रियंका गांधी ने वहां पहुंचने का प्रयास करने पर योगी सरकार ने चप्पे चप्पे पर पुलिस को लगाकर उन्हें सीतापुर में रोक कर हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। योगी सरकार ने अपराधियों को बचाने के पूरे पूरे प्रयास करते हुए प्रियंका जी को तीन दिनों तक सीतापुर में अस्थाई जेल में रखा । अपराधियों को खुला छोड़कर योगी जी ने और उनकी सरू ने तो स्वयं को अपराधियों का साथ देने वाली सरकार साबित कर दिया है। तीन दिन बाद रिहा होने के पश्चात श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने श्री राहुल गांधी व पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ वहां पहुंच कर मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने का न केवल भरोसा दिया बल्कि एक एक करोड़ की आर्थिक मदद देने की भी घोषणाएं कराकर किसानों और मजदूरों के हित में लगातार काम करने का अपना वचन पूरा किया ।
श्रीमती प्रियंका गांधी ने लखनऊ में गांधी जी की प्रतिमा पर मौन व्रत रख कर धरना दिया तथा केंद्र सरकार के गृहराज्य मंत्री का जब तक इस्तीफा नहीं होगा, तब तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा, ऐसा ऐलान किया है । हम लड़ेंगे और जीतेंगे । आज भी श्रीमती प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी शहीद किसानों के अंतिम अरदास कार्यक्रम में शामिल होने गईं हैं ।
श्री राकेश कुमार सागर ने कहा कि यह सभी तथ्य साबित करते हैं कि कांग्रेस पार्टी श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में गरीबों, कमजोरों किसानों और मजदूरों के हक हकूकों और सम्मान की लडाई मजबूती के साथ लड़ रही है । कांग्रेस का इतिहास है कि कांग्रेस ने दलितों पिछड़ों के उत्थान हेतु सदैव ही काम किया है यूपी में कांग्रेस पार्टी ही जनहित में विपक्ष की सशक्त भूमिका निभाते हुए प्रदेश की जनता के हक हकूकों की रक्षा व लोकतंत्र और संविधान की रक्षा हेतु संविधान विरोधी व जनविरोधी/किसान मजदूर विरोधी ताकतों एवं उद्योगपतियों के लिए काम करने वाली सरकारों से लड रही है और प्रदेश की जनता के दिलों दिमाग में विशेष जगह बना रही है। प्रदेश की जनता आज श्रीमती प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी की तरफ बड़ी उम्मीद भरी नजरों से देख रही है, जो कल बनारस की रैली में उमड़े भारी जन सैलाव ने साबित कर दिया है।
श्री राकेश सागर ने उपस्थित लोगों से देश को और ज्यादा बिकने से बचाने के साथ ही संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने हेतु कांग्रेस पाउ से जुड़ने तथा कांग्रेस को वोट सपोर्ट करने की अपील की । उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 में लोकप्रिय सरकार बना कर प्रदेश की जनता को महंगाई और बेरोजगारी जैसी विकराल समस्याओं के साथ ही हिटलरशाही व तानाशाही से भी निजात दिलाएगी । इस अवसर पर महेश चंद्र, ओमकार सिंह, दिव्यांश सागर एवं विशाल गौतम बगैरह साथ रहे।