बिलारीः रामलीला मंचन मे हनुमान जी पहुंचे आशोक वाटिका

 

विधान केसरी समाचार

 

बिलारी। नगर के मंदिर पोड़ा खेड़ा में सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वधान में चल रही रामलीला में श्री श्रम हितकारी मनोरंजन मंडल के कलाकारों द्वारा अशोक वाटिका में हनुमान जी की सीता जी से भेंट रावण एवं हनुमान संवाद लंका दहन अक्षय वध आदि का मंचन किया गया। इस दौरान हनुमान जी अशोक वाटिका पहुंचे जहां उन्होंने सीता जी से भेंट की जब हनुमान जी को भूख लगने लगी तो वह अशोक वाटिका में से फल तोड़कर खाने लगे जिस पर माली ने मना किया लेकिन हनुमान जी के ना मानने पर माली ने रावण के पुत्र अक्षय को बुला लिया। इस दौरान हनुमान जी ने अक्षय का वध कर दिया बाद में रावण का पुत्र मेघनाथ हनुमान जी को भृमशास्त्र में फंसाकर लंका ले गया जहां हनुमान जी और रावण का संवाद हुआ बाद में रावण के आदेश पर हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी गई। हनुमान जी ने अपनी पूंछ से पूरी लंका को जला दिया और फिर हनुमान जी रामा दल वापस लौट आए। इस दौरान हनुमान जी के साथ रावण का भाई विभीषण भी अपने भाई और अपने राज्य को छोड़कर रामा दल आ गया और राम लक्ष्मण हनुमान विभीषण आदि ने नल नील द्वारा समुंद्र में बनाए गए पुल पार कर लंका की सीमा में प्रवेश किया। इस दौरान रामलीला की व्यवस्था में सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान, संजय सक्सेना,विशाल कबात्रा, दिनेश शर्मा,रामनिवास शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।