नजीबाबादः मदरसा तालीमुल दीन में एक निःशुल्क कैंप का हुआ आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

 

नजीबाबाद। विजन हॉस्पिटल नजीबाबाद की ओर से मंडावली स्थित मदरसा तालीमुल दीन में एक निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान माजिद हुसैन व मदरसा के प्रबंधक वाजिद मकरानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के चिकित्सा कैंपों से समाज के जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपचार की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। इस कैंप में लगभग 250 मरीजों को परामर्श व दवाई निःशुल्क दी गई। चिकित्सकों ने लोगों को प्रतिदिन व्यायाम व दिनचर्या के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही कोविड 19 का पालन करने व मास्क को सही से पहनने के लिए भी कहा। हॉस्पिटल के प्रबंधक सादिक हुसैन, मास्टर दिलशाद, शमशाद आरजू, सुनील, राजेन्द्र, गुलनाज, आफरीन, अर्शुमा आदि मौजूद रहे।