बदायूँ : साईबर योद्धा केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाएँ – राजीव कुमार गुप्ता
विधान केसरी समाचार
बदायूँ । भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग एवं सोशल मीडिया विभाग की भाजपा कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने की, मुख्य वक्ता क्षेत्रीय सह संयोजक आईटी विभाग कृष्णवीर सिंह ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जनपद बदायूं में कुल 2557 बूथ है, प्रत्येक बूथ पर आईटी और सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करना है इसमें लगभग हर ग्रुप में 200 लोग जोड़ने हैं। जिले और मंडल तक के व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण पूरा हो चुका है 2022 में फिर से आईटी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी 350 से अधिक सीटें जीतकर लाएगी और फिर से एक बार भाजपा की सरकार बनाएगी।जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि आईटी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बदायूं जिला ब्रज क्षेत्र में सभी कार्यक्रमों में अब तक नंबर एक स्थान हासिल किया है, यह सिर्फ आपके अथक परिश्रम और मेहनत के कारण हुआ है। उन्होंने सभी से आवाहन किया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आईटी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुचाएँ। सभी साइबर योद्धाओं के परिश्रम से बदायूँ की छः विधानसभा सीटों पर कमल खिलाएंगे।कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव संदीप चौहान अनुराग दीक्षित देवेश तोमर अंशुमान गुप्ता ज्ञानेंद्र सिंह चौहान सहित सभी विधानसभाओं के संयोजक एवं मंडल संयोजक, सह संयोजक उपस्थित रहे।