सिंहपुर : प्रधान प्रतिनिधि का सराहनीय कार्य
विधान केसरी समाचार
सिंहपुर/अमेठी। तहसील तिलोई स्थित ग्रामसभा लोधवरिया के प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडे ने सराहनीय कार्य करते हुए सड़क पर चलने वाले राहगीरों को काफी राहत पहुंचाई है बताते चलें कि 200 बेड हॉस्पिटल रास्तामऊ मजरे बहादुरपुर से लेकर सिद्ध बौरही बाबा तिलोई तक जोकि तिलोई इन्हौना हाईवे मार्ग भी है उसके सड़क के दोनों तरफ की झाड़ियां व घास फूस जिससे लगभग सड़क का दो तीन हाथ हिस्सा उसकी चपेट में रहता था उसकी सफाई करा कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिससे कि सड़क की सुंदरता भी बनी है और राहगीरों को भी चलने में आसानी हो रही है राहगीर व क्षेत्रीय लोगों ने इस काम की खूब सराहना की है यह समस्त साफ सफाई का काम चंदन पाठक की देखरेख में संचालित हुआ।