दो दिनों के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
दो दिनों के ब्रेक के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गे हैं. इससे पहले बुधवार और मंगलवार को तेल की कीमतें स्थिर रही थी. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल 104.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 93.54 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.75 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल की कीमत 101.40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. अगर पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 108.04 प्रति लीटर जबकि डीजल100.07 प्रति लीटर मिल रहा है.
कोलकाता में पेट्रोल का रेट 105.43 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 96.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.10 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है तो यहां डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर की दर से लोगों को मिल रहा है. चंडीगढ़ मे पेट्रोल 100.86 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं डीजल की कीमत 93.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
आज का रेट
दिल्ली: पेट्रोल –₹104.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.54 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹110.75 प्रति लीटर; डीजल – ₹101.40 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹105.43 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.63 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल –102.10 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹97.93 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹108.44 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.26 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹117.52 प्रति लीटर; डीजल – ₹113.37 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल-101.81 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 93.96 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – ₹108.04 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.07 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹100.86 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.34 रुपये प्रति लीटर