महाराष्ट्र में अब तक नौ करोड़ लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज़
महाराष्ट्र में अब तक नौ करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. यह किसी भी प्रदेश में सबसे ज्यादा है. राज्य सरकार ने आज इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बुधवार शाम तक महाराष्ट्र के नौ करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी चुकी है. इनमें से 2.76 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने को प्रयासरत है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 रोधी टीके की 75 लाख से अधिक खुराक लगाई गई
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अब तक 75 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं. जिले के सूचना अधिकारी अजय जाधव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बुधवार तक ठाणे में कोविड-19 रोधी टीकों की 75,32,755 खुराक लगाई जा चुकी थी.
उन्होंने बताया कि बुधवार को 54,857 टीके लगाए गए. जिले में अभी तक कुल 50,85,862 लोगों को टीके की पहली खुराक और 24,46,893 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है.
वहीं ठाणे में कोविड-19 के 275 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,62,576 हो गई. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये नये मामले बुधवार को सामने आए. चार और मरीजों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,451 हो गई है. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है.