राहुल द्रविड़ हो सकते हैं टीम इंडिया के अंतरिम कोच

 

भारतीय क्रिकेट टीम  के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़  एक बार फिर टीम इंडिया के कोच हो सकते हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

 

बता दें कि रवि शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे. शास्त्री के बाद बोर्ड किसी भारतीय को ही ये जिम्मेदारी देना चाहता है. अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी टीम इंडिया के कोच के लिए सामने आया था लेकिन ये दोन दिग्गजों इस जिम्मेदारी से पीछे हट गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के भी कई पूर्व खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का कोच बनने में रूचि दिखाई है, लेकिन बोर्ड की कोशिश है कि किसी भारतीय को ही ये जिम्मेदारी दी जाए.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘हम चाहते थे कि जिस उम्मीदवार को हम इस जिम्मेदारी के लिए सबसे उपयुक्त समझते हैं, वह पहले सहमत हो. बेहतर है कि पहले एक उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश की जाए, तब तक द्रविड़ अंतरिम कोच हो सकते हैं.’ बीसीसीआई चाहता है कि साउथ अफ्रीका के दौरे के पहले नया कोचिंग स्टाफ अपनी जिम्मेदारी संभाल ले.

राहुल द्रविड़ इससे पहले भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं. उन्होंने इस साल जुलाई में श्रीलंका दौरे पर ये जिम्मेदारी संभाली थी. तब हेड कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के साथ थे. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी. हालांकि टी20 सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा था.