चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

 

190 दिन का इंतजार, 8 टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले, 60 मैचों का रोमांच और इस साल का आईपीएल खिताब, इतना सब होने के बाद पता चलेगा कि 2021 का चैंपियन कौन है. चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार, 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2021 इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भिड़ने के लिए तैयार है. इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स 2014 के सीजन के सात साल बाद आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है. आईपीएल 2021 के खिताब की रेस में भले ही एक्सपर्ट सीएसके को खिताब का प्रबल दावेदार बता रहे हैं, लेकिन दो बार की चैंपियन और इस साल अपनी खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत फाइनल में प्रवेश करने वाली केकेआर भी कम नहीं है. चलिए जानते है कि क्या कहते हैं आंकड़े.

आईपीएल में अगर दोनों टीमों के आकड़ो की बात करें तो यहां पर 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले हुए है, जिनमें चेन्नई को 17 तो वहीं कोलकाता को 9 मुकाबलों में जीत मिली है. यूएई में हुए 3 मुकाबलों में चेन्नई को 2 और केकेआर को 1 में जीत मिली. सीएसके की प्लेऑफ हिस्ट्री की बात करें तो साल 2020 को छोड़कर 11वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. इसके साथ ही 9 बार फाइनल खेला है और 3 बार विजेता रही है. वहीं, कोलकाता की बात करें तो 6 बार प्लेऑफ तक सफर तय किया है और 2 बार विजेता रही है. साल 2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने चेन्नई को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो इनकी सबसे बड़ी ताकत है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. धोनी का दिमाग खेल को कभी भी पलट सकता है. इसके बाद चेन्नई की ओपनिंग बल्लेबाजी काफी मजबूत है. पूरे टूर्नामेंट में इस टीम की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दिलाई है. इसके साथ ऑरेंज कैप के दो दावेदार भी इस टीम में शामिल है. इस टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. चेन्नई की कमजोरी की बात करें तो कोलकाता के बॉलिंग अटैक से बहुत कमजोर है. इस टीम का मिडिल आर्डर सबसे कमजोर कड़ी है. लेकिन पिछले मैच में रॉबिन उथप्पा के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई फाइनल में पहुंची थी तो ये टीम के लिए ये थोड़ी राहत की बात होगी.

कोलकाता की बैटिंग के साथ-साथ इस टीम का बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है. नारायण और वरुण चक्रवर्ती को खेलना हर किसी के लिए आसान नहीं हुआ है. केकेआर की लिए ये 2 प्लेयर सबसे बड़ी ताकत है. दोनों प्लेयर के 8 ओवर खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. ओपनिंग जोड़ी ने अब तक पूरे टूर्नामेंट में धमाकेधार शुरुआता दिलाई है. इस टीम की कमजोरी है इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभव खिलाड़ी. दोनों प्लेयर के बल्ले से अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली गई है. केकेआर के पास तीसरी बार आईपीएल खिलाब जीतने का अच्छा मौका होगा.