प्रतापगढः नवागत थानाध्यक्ष को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर दी चुनौती

 

विधान केसरी समाचार

 

प्रतापगढ/बाबागंज। संग्रामगढ थाना क्षेत्र के लखपेडा बाजार में शिवशंकर पांडेय सुत रामसेवक पांडेय ने शिवम् के नाम से मेडिकल स्टोर चलाते हैं।शिवशंकर मंगलवार शाम को मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर मशवन चले गये। विदित हो कि अज्ञात चोरों ने घात लगाकर मेडिकल स्टोर के शटर में लगे दोनों ताला तोड़कर गल्ले में रखा दस हजार रूपया एवं लगभग दो हजार की रेचकारी उठा ले गये और दूसरी चोरी इसी गाँव के नया पुरवा निवासी बंशी लाल केसरवानी सुत देवतादीन ने लखपेडा बाजार से एक किलोमीटर आगे रोड़ पर किराना की दुकान कर रखा है बंशीलाल शाम को दुकान बंद कर घर में सो गया सुबह देखा तो शटर का ताला तोड़कर कर पांच हजार रुपये चोर उठा ले गए थे पीडितों ने चोरी के बावत संग्रामगढ़ पुलिस को दिया लेकिन मौके पर कोई भी पुलिस मौके पर नहीं पहुँची संग्रामगढ थाना के लखपेडा पुलिस चौकी के बगल की चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।गौरतलब हो कि थाना में दो पी आर बी की गाडियां है लेकिन क्षेत्र में कोई गाड़ी नहीं दिखाई देती है। लखपेडा पुलिस चौकी पर दो कांस्टेबल हैं जो अधेड़ उम्र के हैं जिनसे क्षेत्र भ्रमण की कोरी कल्पना ही की जा सकती है नवागत थानाध्यक्ष सुधीर सिंह सोनी ने अपना चार्ज संभालते ही नहीं हो पाए सजग, जो रात्रि में अपने क्षेत्र में नहीं दिखाई देतें हैं जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं ,जबकि पूर्व थानाध्यक्ष अमित सिंह के कार्यकाल में संग्रामगढ थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस पेट्रोलिंग रात्रि भर हो रही थी जिससे चोरी की घटनाओं में कमी आई थी।