देवरिया : मनमोहक मां दुर्गा की मूर्तियों से सजा नगर और ग्रामीण क्षेत्र

 

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर/ देवरिया। हिंदू धर्म का पवित्र दुर्गा पूजा त्योहार जहा लोग माता का उपासना कर नौ दिन का व्रत रहकर माता रानी से मनचाहा फल की प्राप्ति करते हैं। वही इस त्यौहार को लेकर के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुंदर सुंदर मां दुर्गा की मूर्तियां रख भव्य रुप से इलेक्ट्रॉनिक रोशनी से सुसज्जित पांडाल को सजाए हुए हैं। कस्बे के गोला वार्ड, पुराना चौक, मेन मार्केट, मां वैष्णो देवी दुर्गा पूजा समिति,जनकल रोड जगदंबा पूजा समिति, पुन्नी साहू चौराहा ग्राम ब्रह्मचारणी दुर्गा पूजा समिति, इमामबाड़ा चौराहा मजदूर संगठन शिवाला वार्ड जनकल रोड कुएं के पास श्री जगदंबा मूर्ति पूजन समिति एवं सेवा संस्थान, जमुनी चौराहा महागौरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किए है।जो अति मनमोहक लग रही है। इन मूर्तियों के कलाकारी में बंगाल से आए कुछ कलाकार तथा स्थानीय कलाकारों का भी काफी योगदान है। मूर्तियों के पंडाल में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत कॉविड -19 का भी ख्याल रखा जा रहा है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत छोटी-छोटी मूर्तियां बनाई गई हैं। कुछ मूर्तियां जानकारी के अभाव में भव्य रुप से भी बनाई गई हैं। हालांकि मूर्तियों को बनाने के लिए तीन चार महीना पहले से ही तैयारी किया जाता है। बुधवार को उपनगर के विभिन्न मोहल्लों में सुंदर-सुंदर मूर्तियों का अवलोकन देखते बन रहा था ।

 

माता रानी के दर्शन को भक्तों की काफी भीड़ भी लग रही है। इस साल रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में 196मां दुर्गा की मूर्तियां रखी गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का भी पालन स्थानीय पुलिस द्वारा समिति के अध्यक्षों को बताया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर नए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया नवरात्र और दशहरा त्योहार को लेकर के नगर में पुलिस चाक-चौबंद रहेंगे। जगह-जगह गस्त कर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लगी रहेगी। पुलिस अपनी ओर से सुरक्षा को लेकर के सतर्क हैं। नगर के विभिन्न वार्डों के मूर्ति के सदस्य अध्यक्षों मदनमोहन उपाध्याय,शिव महिमा कुशवाहा,शशांक शुक्ला,मोहन उपाध्याय,किशन विश्वकर्मा,अमित उपाध्याय,जितेंद्र विश्वकर्मा,विष्णु रावत, अखिलेश उपाध्याय,चंदन सैनी,विनोद गुप्त,विवेकानंद पांडे,आशीष मोदनवाल ने बताया सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ही हम लोग पालन कर रहे हैं।