शाहजहांपुर : उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक से मिले सांसद अरुण कुमार सागर
विधान केसरी समाचार
शाहजहांपुर। नई दिल्ली में उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक से जनपद शाहजहांपुर के सांसद अरुण कुमार सागर ने भेंट कर अपने संसदीय क्षेत्र की रेलवे संबंधी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर रेलवे महाप्रबंधक ने सांसद अरुण कुमार सागर के कहने पर लखनऊ व बरेली के अधिकारियों को 21 अक्टूबर को दिल्ली एनएचआई मंत्रालय में तलब किया है।
आपको बता दें कि सांसद । अरुण कुमार सागर ने नई दिल्ली में उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष दंगल से मुलाकात की तथा अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे संबंधी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सांसद अरुण कुमार सागर ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर, तेल टंकी से स्टेशन की ओर जाने वाली जर्जर पड़ी 1 किलोमीटर के मार्ग को बनवाने, टिकट घर खुलवाने समेत विभिन्न रेलवे समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान सांसद अरुण कुमार सागर ने महाप्रबंधक को हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग की समस्याओं से भी अवगत कराया।
जिस पर उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष दंगल ने सांसद अरुण कुमार सागर के कहने पर लखनऊ से आरओ तथा बरेली से पीडी समेत रेलवे के तमाम अधिकारियों को 21 अक्टूबर को शाम 4ः00 बजे दिल्ली एनएचआई मंत्रालय में पूछताछ के लिए तलब किया है। इस दौरान सांसद अरुण कुमार सागर के साथ मिश्रिख सांसद अशोक रावत भी उपस्थित रहे।