मैनपुरी : दबंग लोगों ने जमीन पर किया कब्जा, बाबा साहब अंबेडकर की हर ग्राम पंचायत में जमीन

 

विधान केसरी समाचार

 

मैनपुरी । विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम धनमऊ थाना विछवा तहसील भोगांव मैं दबंग लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है और वह जमीन बाबा साहब अंबेडकर की सरकारी भूमि है कुल जमीन 2 से ढाई बीघा है जिसमें कुछ दबंग लोग लगातार उस जगह को जोत कर फसल पैदा किए जा रहे हैं और और कुछ दबंग लोग जमीन मैं हर साल कोई ना कोई फसल की बुवाई कर देते हैं और उस पर कोई एक्शन नहीं लेता है तो वहीं कुछ लोग जान से मारने की धमकी दे रहे है और वह पिछले 40 सालों से जमीन को जोत रहा है और यह कह रहा है कि यह जमीन मेरी है ग्राम प्रधान का कहना है की वह जमीन खाली कराई जाए ,जिसमें वह छोटे-छोटे बच्चों के लिए पार्क बनवाना चाहते है जिससे बच्चों को रोड पर नहीं खेलना पड़े ,ग्राम वासियों का भी कहना है कि जल्द से जल्द बाबा साहब अंबेडकर के जमीन खाली कराई जाए और बाबा साहब की मूर्ति लगा सकें ,और ग्राम के प्रधान लेखपाल को फोन करते हैं तो लेखपाल साहब फोन नहीं उठाते है जबसे इलेक्शन हुआ है तब से लेखपाल साहब गांव धनमऊ नहीं आए है जिससे गांव के लोग बहुत परेशान है कई बार लेखपाल साहब से समस्या का निस्तारण करने के लिए कहा गया,लेकिन उन्होंने इस बात पर कोई अमल नहीं किया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।