अम्बेडकरनगरः झाड़ी में मिला विधवा महिला का शव
विधान केसरी समाचार
अम्बेडकरनगर। ब्लॉक अकबरपुर थाना सम्मनपुर के अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर टंडवा महिला शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय राम सेवक राज भर की सुबह घर पर न मिलने पर लोगो ने खोज बीन की महिला शकुन्तला देवी उम्र लगभग 55 वर्ष गॉव के झाड़ी में मृत पाई गई।
गाँव के ही लोगो ने 112 पर फ़ोन कर पुलिस को खबर दी थाना अध्यक्ष सुबेदार यादव मैं फ़ोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुचे शव की तहकीकात कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये और घटनास्थल व लगभग 100 मीटर की दूरी पर मृतक महिला के घर जा कर तफ्तीश की। महिला अपने घर पर अकेली रहती थी परिवार में उसके जेठ के दो लड़के पीछे घर बनाकर रहते थे।
गाँव वालों का मानना हैं कि महिला की हत्या कही और कर वहाँ खेत के पास झाड़ी में फैक गये थाना अध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकता हैं।