मुजफ्फरनगरः लखीमपुर खीरी घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर ने जनपद में किया चक्का जाम

 

विधान केसरी समाचार

 

मुजफ्फरनगर/मीरापुर। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर ने लखीमपुर में मंत्री के बेटे की गाड़ी से मरे किसानों के विरोध में जनपद में 6 जगह चक्का जाम किया। किसान यूनियन तोमर का कहना था कि जो किसान शहीद हुए उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए तथा अजय मिश्रा और उनके बेटे को पदों पर वह आसीन हैं उन पदों से बर्खास्त किया जाए। इसके साथ साथ कृषि के काले कानून वापस किया जाए और गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति कुंटल किया जाए। किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए और जनपद दिन प्रतिदिन बढ़ती भ्रष्टाचारी को रोका जाए।

 

भारतीय किसान यूनियन तोमर के नेताओं का कहना था कि पुलिस थानों में बगैर रिश्वत कोई काम नहीं हो रहा है और पुलिस चेकिंग के नाम पर भी अवैध उगाही कर रही है। अवैध उगाही बंद की जानी चाहिए। इसके अलावा डीजल पेट्रोल की बढ़ी दरें और बिजली की बढ़ी दरें कम की जाए। ऐसे ही कई मुद्दों को लेकर जनपद में कस्बा छपार व शाहपुर व खतौली जानसठ व मोरना में रहा 11 से 1बजे तक जाम रहा। भारतीय किसान यूनियन तोमर के नेताओं ने इसी संदर्भ में जगह-जगह ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन भी किया।