धामपुर : नगर पालिका मे कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित, जाने पूरी खबर

 

विधान केसरी समाचार

 

धामपुर। नगर पालिका बोर्ड बैठक में नगर के विकास के लिए कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए। जबकि तीन प्रस्तावों पर आपसी सहमति न बनने पर उन्हें निरस्त कर दिया गया।

पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता के कार्यालय में आयोजित बोर्ड बैठक में पालिका लिपिक विशाल अग्रवाल के नए कक्ष के बराबर में जर्जर हो चुके भवन टो डिस्पोज करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। जबकि उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास अनुभाग लखनऊ के निर्देशों में नगर पालिका क्षेत्र में सिगरेट तथा तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर लाइसेंस शुल्क लगाने के प्रस्ताव को छोटे व्यापारियों पर भार मानते हुए इसे खारिज कर दिया गया।

 

इसके साथ ही अखिल भारतीय चरण सिंह सुमन विचार मंच के संयोजक सूर्यकांत सुमन द्वारा शिवाजी पार्क मैं स्वाधीनता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र रक्षक सेनानी की प्रतिमा लगाए जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इसके साथ ही धामपुर में नहटौर तिराहे तक, रोडवेज होते हुए नगीना चौराहे तक तथा नगीना चौराहे से ओवरब्रिज होते हुए चौराहे से नगीना रोड पर आर एस एम तिराहे तक नगर के अंदर विभिन्न मेन सड़कों पर एलइडी लाइट लगाने के लिए 50 नग खरीदने का प्रस्ताव तथा नगीना चौराहे से नगर की चारों दिशाओं में सोनक तिरंगे वाली लाइटें स्टेट बोर्ड पर लगाने हेतु स्वीकृत कर दिया गया। एसडीएम कोर्ट तिराहे पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाने, नगर पालिका परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया।

 

बोर्ड बैठक में गांधी नारी कल्याण समिति की अध्यक्षा डॉ शांति शर्मा द्वारा मांग की गई थी कि प्राइमरी स्कूल के पास गांधी नारी कल्याण समिति धामपुर को कई वर्ष पूर्व भूमि किराए पर दी गई थी इस भूमि पर विभिन्न सामाजिक कार्यों को संपन्न कराने हेतु भवन निर्माण के लिए उन्होंने पालिका से आर्थिक सहायता हेतु अनुरोध किया था।

 

इस अनुरोध को भी पालिका सभासदों ने पालिका के पास फंड न होने का हवाला देते हुए खारिज कर दिया। जलकल की समस्या को लेकर सभासदों ने रोष जताया। जबकि सभासदों ने छोटी-छोटी मरम्मत व अन्य विकास कार्य न होने पर रोष जताया। पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता की अध्यक्षता, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में पालिका लिपिक सुनील कुमार, विशाल अग्रवाल, जेई हेमंत कुमार, सभासद तरुण बिश्नोई, आफताब अहमद, फरीद अहमद, हैदर अली, रेहान शेख, जितेंद्र गोयल, सुरेंद्र बॉबी, जसप्रीत सिंह रॉकी, राकेश चौधरी, भूपेंद्र सैनी, प्रमोद अग्रवाल, शमशेर अली, दानिश, सभासद पति सोनू वाल्मीकि, महावीर सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।