सीतापुरः डकैती मामले में दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
विधान केसरी समाचार
सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात हुई डकैती की चार वारदातों में पुलिस खाली हाथ है। इतना जरूर है कि पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस कस्बे के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सलार निवासी रामेश्वरदास, देवी प्रसाद, शाहकुलीपुर निवासी अनीस, पूर्व सभासद आलम के घरों से डकैतों ने लाखों की लूटपाट की थी। जबकि दो घरों में लूटपाट का प्रयास किया था। वारदात में कई लोगों को गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस एड़ी से चोटी का जोर लगा रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर क्षेत्र के कई लोगों को हिरासत में ले रखा है। जिनसे पूछताछ जारी है। इसके साथ ही पुलिस कस्बे में मौजूद सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस डकैती की वारदात में खाली हाथ थी। हालांकि पुलिस के अधिकारी जल्द से जल्द वारदात के राजफाश की बात कह रहे हैं।