रायबरेलीः बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का डलमऊ बैंक मैनेजर अनुराग वर्मा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया

 

विधान केसरी समाचार

 

डलमऊ /रायबरेली। डलमऊ तहसील क्षेत्र के अधिकतर गांव में बैंकिंग सेवा की शुरुआत कर दी गई है। इसके लिए अब ग्राहकों को भी अतिरिक्त चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बुधवार को ग्राम सभा बडे़रवा के पंचायत भवन में ग्राहक सेवा केंद्र का बैंक मैनेजर अनुराग वर्मा के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया है।

 

इस दौरान ब्लाक से आई हुई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीणों को सुविधाओं के विषय में जानकारी प्रदान की। बीसीसखी रेखा सिंह ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत में बैंकिंग का कार्य किया जाएगा।जिसमें खाताधारकों को पैसा जमा करने व निकालने की व्यवस्था मिलेगी। और लोगों को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भारत निर्मल, पूर्व प्रधान ओमदत्त सिंह, सिद्धार्थ सिंह,लाला द्विवेदी, दीपू सिंह, सुनील सिंह, दयाशंकर सेठ,पप्पू यादव, इन्द्र प्रकाश शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।