मिलक : अमन व शांति से निकालें जुलूस ए मोहम्मदी – मुफ्ती मोहम्मद वसीम खां

 

विधान केसरी समाचार

 

मिलक। बुधवार को पटवाई में 12बी उल अव्वल के उपलक्ष्य पर निकलने वाले जुलूसे मोहम्मदी के ताल्लुक से मदरसा अनवारूल उलूम पटवाई तहसील शाहबाद में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के इमामो ,उलमा, आवाम, और जुलूस कमेटियों के मेंबरान,बड़ी तादाद में उपस्थित रहे, मुफ्ती अब्दुल गफ्फार ने मीटिंग को संबोधित करते हुए ईद मिलादुन्नबी की फजीलत पर रोशनी डाली और कहा के हुजूर का यौमे पैदाइश शरीयत की रोशनी में रहकर मनाएं ,।
इस मौके पर मुफ्ती मोहम्मद वसीम खाँ रजवी प्रिंसिपल मदरसा अनवारूल उलूम ने कहा के हुजूर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम का यौमे पैदाइश हमेशा से मुसलमानों के लिए यादगार रहा है और हर जमाने में उस वक्त के दस्तूर के मुताबिक उसे मनाया जाता रहा है इस मौके पर जुलूस निकालने का रिवाज भी लगभग पूरी दुनिया में है ।

 

उन्होंने जुलूस के तमाम जिम्मेदारों से अपील की कि मजहबे इस्लाम में नाच गाना, डीजे बजाना हराम है, इसलिए जुलूस में डीजे बाजे म्यूजिक वाली नाते, उछल कूद, नाच और गाड़ियां दौड़ने से दूर रहें, साउंड हलका रखें उस पर सिर्फ नातो मनकबत, तकरीर और सलातो सलाम ही बजाएं, नमाजो को जमात के साथ अदा करने का एहतमाम करें, छत के ऊपर से खाने-पीने की कोई चीज ना फेंके, जरूरतमंदों की मदद करें ,राह चलने वालों का ख्याल रखें जुलूस के दौरान गैर शरी हरकतों से बाज रहैं, अपने अफआल,व आमाल से किरदारे मुस्तफा को पेश करें ,ताके दूसरों तक यह पैगाम पहुंचे के हुजूर की आमद सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि पूरी इंसानियत के लिए रहमत है,हुजूर की तालीम को आम करें, प्यार मोहब्बत और अमन व शांति का पैगाम देते हुए जुलूस निकालें।

 

इस मौके पर कारी मोहम्मद तसलीम रजा प्रबंधक मदरसा अनवारूल उलूम, मौलाना फरीद रजा, कारी कामिल, मौलाना राशिद, कारी ईनामउलहक,हाफिज अफसर अली, कारी उमर, हाफिज अब्दुल वाहिद,मास्टर सखावत, डॉ अनवार, इकरार हुसैन, हाजी अमीर अहमद ,सैयद नसीम मियां ,अफसर अली प्रधान आकिल खान ,सत्तार हुसैन ,कल्लू मिस्त्री, डॉक्टर सरफराज के अलावा, जमात रजा ए मुस्तफा और अंजुमन गुलामाने गौसुल वरा के मिम्बारान बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।