फिरोजाबादः जसराना में मनाया गया विश्व हाथ धुलाई दिवस

 

विधान केसरी समाचार

 

जसराना/फिरोजाबाद। खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार के निर्देशानुसार बुधवार को जसराना के सभी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया।सभी छात्रों ने स्वच्छता का संदेश दिया।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये।क्योंकि छात्रों के जीवन में स्वच्छ परिवेश का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।ए आर पी सुमन राजपूत तथा ए आर पी अजयपाल सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष ग्लोबल हैंडवाश डे पन्द्रह अक्टूबर को मनाया जाता है परन्तु पन्द्रह अक्टूबर को विद्यालयों में अवकाश होने के कारण इसे पहले ही मनाया गया है। यूटा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने छात्रों को स्वच्छता का महत्व बताया।इस अवसर पर निर्देश सिंह,शोभा गुप्ता,अंकित,विवेक,अजय,विनीत, अभिषेक,नीरज,शालिनी गुप्ता,मणिकांत, कुलदीप सिंह,संध्या, ममता,शबनम, राजमोहन तथा अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।