गौरीगंज : नवरात्रि पर सांसद दीदी स्मृति ईरानी द्वारा कराई गई महागौरी की पूजा
विधान केसरी समाचार
गौरीगंज/अमेठी। नवरात्रि के शुभ अवसर पर सांसद स्मृति इरानी के द्वारा कराई जा रही पूजा में मां दुर्गन भवानी राघीपुर गौरीगंज में जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह प्रतिनिधि के रूप में पूजा अर्चना किया। साथ में जिला कोषाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, अंकित सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट, डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे वहीं कालिका भवानी धाम में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विषुव मिश्रा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा महेश सोनी सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता पूजा अर्चना में शामिल हुए और प्रसाद वितरण किया। बताते चलें भाजपा जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीदी के दिशा निर्देश के अनुसार शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर अमेठी वासियों की कुशल क्षेम के लिए पूजन अर्चन करने दुर्गन भवानी पहुंचे।बताते चलें क्षेत्र में इस देवी मंदिर का विशेष स्थान है आस्था धर्म और विश्वास का केंद्र बिंदु माना जाता है स्वयं अमेठी सांसद भी दुर्गन भवानी और कालिकन भवानी कई बार देवी माता का आशीर्वाद लेने पहुंच चुकी हैं। सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि हिंदुओं का प्रमुख पावन पर्व है और अमेठी वासियों के कुशल क्षेम के लिए हमने देवी माता का पूजन किया है एवम अमेठी के कुशल क्षेम के लिए पूजा अर्चना भी की गई।