शुकुलबाजार : मूर्ति विसर्जन बनी चुनौती, छूट रहा माथे पर पसीना

 

विधान केसरी समाचार

 

शुकुलबाजार/अमेठी। बुधवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर विसर्जन स्थल रीछ घाट पर दो दिन 15 व 20 अक्टूबर को होने वाले विसर्जन को देखते हुए एसडीएम व सीओ मुसाफिरखाना के साथ अयोध्या जनपद के मवई थाना प्रभारी व स्थानीय ग्राम के प्रतिनिधियों के साथ विसर्जन हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर प्रशासन के माथे पर पसीना छूट रहा है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं हालातों को देखते हुए बुधवार को उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना के साथ क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना ने जनपद अयोध्या के मवई थाना प्रभारी के साथ विसर्जन घाट का मुआयना किया। जहां तय हुआ कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई है। इन्हौना की तरफ से आने वाले रास्तों समेत क्षेत्र में कोई ऐसी सड़क नहीं है जिस पर गड्ढे न हो ऐसे में मूर्ति विसर्जन के दौरान लोगों को परेशानी हो सकती है। प्रशासन को अभी तक गड्ढों को भरने की चिंता नहीं हुई। जब की विसर्जन तीन से चार दिन बचा है। बैठक में निर्देश दिया कि सड़क एवं जलभराव वाले स्थानो का स्थलीय निरीक्षण करके समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन जगहों पर प्रतिमा विसर्जन होना है वहां पर रस्सी लगवाएं और गाताखोर एवं क्रेन की व्यस्था सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की नई परम्परा शुरू न की जाए। इस मौके पर थानाध्यक्ष निर्मल सिंह अपने फोर्स के साथ बैठक में मौजूद रहे।