अखिलेश यादव ने फूंका चुनावी बिगुल, प्रदेश में शुरू की विजय यात्रा
उत्तर प्रदेश में 5 साल बाद फिर से सत्ता में आने की कोशिश कर रही समाजवादी पार्टी समाजवादी विजय यात्रा के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. कानपुर नगर, हमीरपुर, कालपी जालौन से होकर कानपुर देहात पहुंची समाजवादी विजय यात्रा जिसके मद्देनजर कानपुर देहात के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं.
समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा का पहला चरण शुरू हो गया है, और इस पहले चरण में कानपुर नगर कालपी जालौन और कानपुर देहात मैं समाजवादी विजय रथ यात्रा होकर गुजरेगी जोकि 2022 के चुनाव की तस्वीर बदलने में कारगर साबित हो सकती है समाजवादी विजय यात्रा के माध्यम से जनता को जोड़ने और जनता का आशीर्वाद लेने के चलते इस विजय यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ समाजवादी विजय रथ यात्रा मोर्चा खोल रही है.
वर्तमान सरकार की भ्रष्ट नीतियों तानाशाही के खिलाफ यह विजय यात्रा शुरू की गई है और इसके चलते कानपुर देहात में भी आज समाजवादी विजय यात्रा शाम को पहुंचेगी जिस के स्वागत में कानपुर देहात की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जोर-शोर से जुटे हुए हैं, अपने अध्यक्ष के स्वागत में कानपुर देहात समाजवादी पार्टी कार्यालय को होर्डिंग और बैनर से पाट दिया गया है जिस मैदान में अखिलेश यादव अपनी रथयात्रा लेकर पहुंचेंगे उस मैदान को भी सजाने और संवारने का काम शुरू कर दिया गया है रथ यात्रा के माध्यम से इस बात का भी अंदाजा साफ तौर से लगाया जा रहा है कि समाजवादी रथ यात्रा में भीड़ भी बेहिसाब हो सकती है.
अगर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की माने तो शायद इस मैदान में जगह भी कम पड़ जाएगी, वहीं समाजवादी पार्टी के कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि कल शाम को पहुंचने वाली समाजवादी विजय यात्रा के दौरान उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संबोधन के बाद कानपुर देहात के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे और रात यहीं पर गुजारेंगे तत्पश्चात वह सुबह लखनऊ के लिए यानि कि 14 तारीख को रवाना होंगे.