म्यांमार में सेना और विद्रोही समूहों के बीच झड़प, 30 सैनिकों की मौत
म्यांमार के सागाईंग क्षेत्र में सेना और विद्रोही समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम 30 जुंटा सैनिकों की मौत हो गई है. पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) के मुताबिक, झड़प में एक सैन्य कमांडर सहित कम से कम 30 सैनिक मारे गए हैं.
रेडियो फ्री एशिया ने पीडीएफ के सदस्यों के हवाले से खबर दी कि यह झड़प तब हुई, जब जुंटा सैनिकों ने क्षेत्र में ‘समाशोधन अभियान’ शुरू किया था. पीडीएफ प्रवक्ता के मुखबिर ने कहा कि सोमवार सुबह एक सैन्य काफिले ने पेल टाउनशिप के बाहर बारूदी सुरंगों में विस्फोट कर दिया, जिसमें एक कमांडर सहित कम से कम 30 सरकारी सैनिक मारे गए.
म्यांमार में 1 फरवरी को तख्तापलट के बाद से उथल-पुथल मची है. जनरल मिंग आंग हलिंग के नेतृत्व में म्यांमार की सेना ने सरकार को उखाड़ फेंका था और एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा की. तख्तापलट के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ जो बाद में हिंसक रूप ले लिया.