18 अक्टूबर से चलाएंगे ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ मुहिम-अरविंद केजरीवाल

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से बढ़ते प्रदूषण  को लेकर सहयोग मांगा है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी दिल्ली  में तीन चार दिनों से प्रदूषण बढ़ने लगा है, क्योंकि आस पास के राज्यों में पराली जलाना शुरू हो चुका है. इस बीच केजरीवाल ने कहा है कि हम दिल्ली में 18 अक्टूबर से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ मुहिम चलाएंगे.

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘’एक महीने से मैं हर रोज़ दिल्ली में वायु प्रदूषण का डेटा ट्वीट कर रहा हूं. दिल्ली का अपना प्रदूषण सेफ लिमिट में है. पिछले 3-4 दिन से प्रदूषण बढ़ने लगा है, क्योंकि आस-पास के राज्यों में राज्य सरकारों ने अपने किसानों की मदद नहीं की. इसलिए किसान पराली जलाने के लिए मज़बूर हैं.’’

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘’हमने पिछले साल ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ पहल शुरू की थी. यह 18 अक्टूबर से फिर से शुरू हो जाएगी, जैसे ही आप रेड सिग्नल पर रुकते हैं, अपने वाहन के इंजन को बंद कर दें. आप आज ही शुरू कर सकते हैं, हालांकि इसे औपचारिक रूप से 18 तारीख को लॉन्च किया जाएगा.’’

 

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘’अगर आपने ग्रीन दिल्ली ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो करें. यदि आप दिल्ली में कहीं भी प्रदूषण देखते हैं. कोई भी उद्योग जो प्रदूषण पैदा कर रहा है, कचरा जला रहा है. आप ऐप के माध्यम से इनकी शिकायत कर सकते हैं. हमारी टीम मौके पर पहुंचेगी और प्रदूषण के स्रोत को रोकेगी.’’

केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘’हमें सप्ताह में कम से कम एक बार अपना वाहन नहीं निकालने और मेट्रो, बस, या दूसरों के साथ वाहन साझा करने का निर्णय लेना चाहिए. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हम ऐसा करते हैं तो प्रदूषण को कम किया जा सकता है और ईंधन की बचत की जा सकती है.’’