तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका पर साधा निशाना, दक्षिण कोरिया पर भी धोखा देने और दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया

 

उत्तर कोरिया  के तानाशाह किम जोंग उन  अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब किम जोंग ने कोरियाई उपद्वीप में तनाव के लिए अमेरिका  को जिम्मेदार ठहराया है. मंगलवार को उत्तर कोरिया की स्टेट मीडिया की रिपोर्ट में उनका ये बयान सामने आया है. यहां एक रक्षा प्रदर्शनी के दौरान अपने संबोधन में किम जोंग ने अमेरिका पर ये आरोप लगाया है.

 

कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक अपने भाषण की शुरुआत में ही किम जोंग ने कहा, “कोरियाई उपद्वीप में तनाव की जड़ अमेरिका है.” यहां ‘Self-Defence 2021’ रक्षा प्रदर्शनी में उन्होंने ये बात कही. बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन लंबे समय से ये बात कहते आ रहे हैं कि वो उत्तर कोरिया के खिलाफ आक्रामक रवैया नहीं रखते हैं.

हालांकि किम जोंग ने बाइडेन की इन बातों को सिरे से नकारते हुए कहा, “मैं ये जानने के लिए बेताब हूं कि क्या दुनिया में ऐसे लोग या देश मौजूद हैं जो इनकी बातों पर यकीन रखते हैं.”कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग ने साथ ही कहा, “अगर आप उनकी हरकतों को देखेंगे तो उसका उनके बयानों से कोई संबंध नहीं है. ये मानने की कोई वजह मौजूद नहीं है कि अमेरिका का रवैया उत्तर कोरिया के लिए आक्रामक नहीं है.”