गोरखपुर : सत्यम और कंचन की मदद करने के लिए मसीहा बन कर आये पवन, दी आर्थिक मदद

 

विधान केसरी समाचार

 

गोरखपुर। जब जब किसी अहसास गरीब को तकलीफ होती है तब तब समाजसेवी पवन सिंह को भी तकलीफ होती है जब भी उनको पता चलता है कि कोई गरीब असहाय मजलूम पैसे के आभाव में अपना इलाज करवा पाने में असमर्थ है तो पवन सिंह उस तक मदद पहुचने के लिए आगे आते रहते है बस उन तक सही सूचना पहुच जानी चाहिए। गोरखपुर जिले के चौरी चौरा के रहने वाले सुरेश के बेटे और बेटी का एक्सीडेंट हो गया था जिसमे दोनों बच्चों के पैरों में गम्भीर छोटे आयी थी सुरेश के बेटे सत्यम के एक पैर में इतना अधिक घाव लगा कि उसका एक पैर ही काटना पड़ा वही बहन कंचन के भी पैर में गम्भीर चोटे आई जिसकी वजह से उसके चलने फिरने में दिक्कत आने लगी सुरेश की माली हालत ठीक नही थी समाजसेवी पवन सिंह को जैसे ही दोनों बच्चों के एक्सीडेंट की सूचना मिली वो फौरन लखनऊ से चौरी चौरा पहुच गए परिवार और बच्चों से मुलाकात किया दोनों बच्चों के बेहतर इलाज के लिए पवन सिंह ने तुरंत आर्थिक मदद किया साथ ही ये भी कहा कि आगे किसी तरह की दिक्कत आने पर पुनः मदद करूँगा अभी कुछ दिन पहले सुरेश के परिवार को दवा जांच और घर के खर्च में दिक्कत आ रही थी सुरेश फिर मदद की उम्मीद लेकर अपीन माँ के साथ पवन सिंह के आवास पर गए पवन सिंह ने अपने वादे के अनुरूप फिर आर्थिक सहायता देकर मदद किया आपको बता दे कि पवन सिंह की दरियादिली की चर्चा इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही वो किसी की मदद दिखावे के लिए नही करते है उनका कहना है कि अगर मेरी छोटी सी मदद से किसी को खुशी मिलती है तो मैं इस तरह की मदद जीवन भर करता रहूंगा।