मोहनलालगंज :कोतवाल दीनानाथ मिश्रा ने फीता काटकर रामलीला मंचन का किया शुभारंभ
विधान केसरी समाचार
मोहनलालगंज/ लखनऊ। मोहनलालगंज नगर पंचायत के अंतर्गत मऊ गांव में श्री बंसी बाबा रामलीला समिति द्वारा रामलीला के मंचन का शुभारंभ मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने फीता काटकर मंचन का शुभारंभ कराया दिन रविवार को श्री बंसी बाबा राम लीला समिति द्वारा रामलीला के मंचन का आयोजन किया गया जिसमें नारद मोह सहित अन्य कार्यक्रम देखकर दर्शकों ने कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने फीता काटकर शुभारंभ कराया सर्वप्रथम प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने श्री बंसी बाबा मंदिर प्रांगण में पहुंचकर बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की उसके बाद मंचन का फीता काटकर शुभारंभ कराया और गणेश जी की आरती एवं माता जी की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया समिति के प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ काका जी एवं समिति के सदस्यों ने भी प्रभारी निरीक्षक का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया प्रभारी निरीक्षक ने अपने संबोधन में राम का वर्णन करते हुए कई जानकारियां साझा की और कहा आप लोग शांति बनाए रखें और आनंद पूर्वक कार्यक्रम देखें जहां हमारी आवश्यकता होगी पुलिस प्रशासन सहयोग के लिए आपके साथ है समिति ने सहयोग के लिए प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा का आभार प्रकट किया समिति के प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ काका जी ने बताया सोमवार को धनुष यज्ञ के समय रावण बाणासुर संवाद लक्ष्मण परशुराम संवाद सहित अन्य कार्यक्रम दिखाए जाएंगे इस शुभ अवसर पर पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी राजेश मिश्रा धीरेंद्र सिंह शिव अटल सिंह बराती मिश्रा त्रिलोकी यादव अनुराग तिवारी अवनीश पांडे लल्लन तिवारी इंद्र बहादुर सिंह प्रदीप कुमार गुप्ता निदेशक राकेश कुमार गुप्ता नवीन कुमार वर्मा अजय अवस्थी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।