नजीबाबादः रामलीला आयोजितः राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध का हुआ मंचन
विधान केसरी समाचार
नजीबाबाद। आदर्श कला परिषद की ओर से रामलीला ग्राउंड में आयोजित रामलीला में राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध की लीला का मंचन किया गया। जिसमें भगवान राम और लक्ष्मण सीता को खोजते खोजते शबरी के घाट पर पहुंच जाते हैं। जहां शबरी उन्हें मीठे-मीठे बेर खिलाती है और बताती है कि यहीं से कुछ दूर ऋषिमूक नामक पर्वत है जहां पर महाराज सुग्रीव और उनकी सेना रहती है, जो सीता का पता लगाने के लिए अवश्य ही भगवान राम की मदद करेंगे। भगवान राम और लक्ष्मण पर्वत पर पहुंचते हैं तो वहां हनुमान उनको अपने कंधे पर बैठाकर महाराजा सुग्रीव के पास ले जाते हैं। जहां पर भगवान राम और सुग्रीव की मित्रता होती है। दोनों एक-दूसरे को अपने कष्ट बताते हैं और सुग्रीव के बताने पर भगवान राम बाली का वध करते हैं। इस मौके पर कैलाश खन्ना, हरिओम सिंघल, नरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र कर्णवाल, हर्षवर्धन बूटी, शुभम ग्रोवर, राजीव, गोविन्द पाल, अनंत, विनोद आदि उपस्थित रहे।