मैनपुरी : संध्या आरती के बाद, काली माता ने दिखाया विकराल रूप
विधान केसरी समाचार
मैनपुरी । एलाऊ विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव एलाऊ मे नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा मूर्ति स्थापना के पांडाल में संध्या आरती के बाद झांकियां निकाली गई। जिसमें राधा कृष्ण, सुदामा जी, काली मां की झांकियां निकाली गयी। मूर्ति स्थापना पांडाल में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब जिसमे राधा कृष्ण छलकत हमरी गगरिया ए कान्हा, सुदामा जी देना है तो देदे सावरे, माँ काली रण में कूद पड़ी महाकाली जैसी सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई।
मौजूद श्रोता गण माता की भेंटे सुन भाव विभोर हो गए। महिलाओं व युवाओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य किया। माता काली के स्वरूप की दर्जनों लोगों ने आरती उतारी एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्रामीणों का कहना है नवरात्रि पर्व पर धार्मिक आयोजनों से समाज में भाईचारा बढ़ता है व अपनेपन की भावना जागृत होती है। रात 1 00 बजे तक भजन व कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वेश चौहान,अलकेश चौहान,विपिन पाल प्रधान,सुभाष कुमार,विनोद खन्ना,ऋषि पाल,मंत्री पाल,वीरू शर्मा,गौतम पाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।