गजरौलाः एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया अज्ञात युवक, कई टुकड़ों में मिला शव,हादसे के बाद आधे घण्टे रुकी रही राजरानी एक्सप्रेस
विधान केसरी समाचार
गजरौला। दिल्ली-लखनऊ रेलमार्ग पर मौहल्ला वसन्त विहार के सामने सुबह करीब 8 बजे एक अज्ञात युवक राजरानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी की पुलिस भी घटनास्थल पर आ गई और टुकड़ों में इधर उधर पड़े युवक के शव को एकत्र किया। उधर घटना के बाद राजरानी एक्सप्रेस करीबन आधे घण्टे तक ट्रैक पर ही खड़ी रही। जिसके चलते पीछे से आ रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी आधे घण्टे तक रोका गया। उधर जीआरपी का कहना है युवक के शव को कब्जे में ले लिया।
ट्रेन के कटे युवक की शिनाख्त कराने में जुटी जीआरपी
गजरौला में सोमवार सुबह करीब आठ बजे ट्रेन की चपेट में आकर एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। हादसा होता देख मौके पर लोगो की भीड़ दौड़ पड़ी। उधर सूचना मिलते ही जीआरपी एवं आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। युवक का शव ट्रैक पर ही क्षतविक्षत हालत में पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस ने युवक के आसपास तलाश किया लेकिन पुलिस को ऐसी कोई वस्तु नही मिली जिससे युवक की पहचान हो सके। फिलहाल जीआरपी ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है और युवक के शव की शिनाख्त कराने में जुटी है।
हादसे के बाद आधे घण्टे रुकी रही राजरानी और पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस
गजरौला इलाके में दिल्ली दिशा से लखनऊ दिशा में जा रही राजरानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद राजरानी एक्सप्रेस ट्रेक पर ही खड़ी हो गई और स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। जिसके बाद रेलवे पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुँचे। इसी दौरान पीछे से आ रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी पीछे ही रोका गया। जिसके बाद ट्रैक पर पड़े युवक के शव के टुकड़ों को जीआरपी ने एकत्र किया। करीबन आधे घण्टे बाद राजरानी एक्सप्रेस को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।