सैफनीः नगर के श्याम फिलिंग स्टेशन पर हुई चुनावी सभा
विधान केसरी समाचार
सैफनी। शाहबाद विधानसभा के लिए राधेश्याम राही अपने समाज के लोगों से चुनावी माहौल के चलते सैफनी नगर के श्याम फिलिंग स्टेशन पर एक सभा का आयोजन किया। इसी क्रम मे राधेश्याम राही जहां एक और पूरे विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों नुक्कड़ सभाएं कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर अपने समाज के लोगों को सम्मेलन भी कर रहे हैं।पहला सम्मेलन 19 सितंबर को विशाल टूरिस्ट फैमिली ढाबा आमला रोड गजरौला शाहबाद में किया गया। दूसरा सम्मेलन 3 अक्टूबर को रंगोली मंडप मिलक में तथा तीसरा सम्मेलन श्याम फिलिंग स्टेशन सैफनी में किया गया। इस दौरान जाटव महासभा एवं बौद्ध महासभा तथा भीम आर्मी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा की राही साहब को अगर समाजवादी पार्टी से टिकट हो जाता है तो हमारा समाज राही को तन मन धन से चुनाव लड़ाएगा।
अन्यथा की स्थिति में हमारा समाज किसी भी पार्टी में जाने को स्वतंत्र होगा क्योंकि हमारा समाज राही में आस्था रखता है इसलिए अगर समाजवादी पार्टी राही को टिकट देती है तो दिलो जान से हम राही जी का चुनाव लड़ाएंगे। वही इस मौके पर राधेश्याम राही ने अपने समाज के लोगों से बार-बार पूछा कि आप लोग जैसा भी कहेंगे मैं आपके कहे अनुसार ही किसी दूसरी पार्टी में जाऊंगा।इस मौके पर सभी जाटव महासभा बौद्ध महासभा और भीम आर्मी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राधेश्याम राही को समाजवादी पार्टी से टिकट मांगने की बात कही।इस मौके पर जाटव महासभा के अध्यक्ष विजयपाल सिंह सागर, बौद्ध महासभा के अध्यक्ष श्याम लाल गौतम, उपाध्यक्ष कानून कुमार गौतम, काली चरण बौद्ध, भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवओम सागर, आनंद कुमार, चरण सिंह बौद्ध, राजेन्द्र सिंह, वेदराम नेता, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सागर, रिटायर्ड एडीओ पंचायत चंद्रपाल सिंह, रिटायर्ड एडीओ पंचायत उदल सिंह, रिटायर्ड एडीओ पंचायत राम भरोसे लाल सूबेदार, वीर सिंह, दिनेश सागर, चंद्रपाल सिंह, सुंदर लाल सागर, अवधेश कुमार, शिशुपाल सागर इस सम्मेलन का संचालन श्याम लाल गौतम ने किया एवं अध्यक्षता सरदार सौदान सिंह ने की।इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।