उन्नाव : पुलिस ने भूमाफियाओ से सेटिंग गेटिंग के चलते जिले के बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर लिखा फर्जी मुकदमा
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। भूमाफियों ने पुलिस से सेटिंग गेटिंग के चलते जिले के बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र अवस्थी पर वादी का मुकदमा लड़ने के कारण फर्जी मुदकमा लिखकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। पूर्व बार अध्य्क्ष पर फर्जी मुक़दमा लिखे जाने के बाद अधिवक्ताओ में भारी आक्रोश देखने को मिला ।जमीनी विवाद में एक पक्षीय पुलिसिया कार्यवाही के विरोध में बार एसोसिएशन उन्नाव के अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए पूर्व बार अध्य्क्ष के खिलाफ फर्जी मुकदमा को खत्म करने एवं फर्जी मुकदमा लिखवाने वाले भूमाफियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग पूर्व बार अध्य्क्ष नरेंद्र अवस्थी ने जिलाधिकारी से की है। बता दे कि 3 अक्टूबर को गंगाघाट कोतवाली में बार के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र अवस्थी समेत 8 लोगो पर संगीन धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अधिवक्ता नरेंद्र अवस्थी ने पुलिसिया कार्य शैली पर बिना जांच कर कार्यवाही करने का आरोप लगा जल्द ही उन सभी आरोपितों को कार्यवाही की मांग की। इतना ही नही, नरेंद्र अवस्थी ने बताया कि जमीन के विवाद में पैरवी करने के क्रम में यह कार्यवाही पुलिस द्वारा इनाम में दी गई है। आगे उन्होंने बताया कि सत्ता जनप्रतिनिधि के संरक्षण प्राप्त भूमाफियाओं के इशारे पर पूर्व बार अध्यक्ष नरेन्द्र अवस्थी ने गंगाघाट में दर्ज मुकदमे की दी गई तहरीर के वक़्त वह अपने घर पर थे। उनके पास सीडीआर भी उपलब्ध है। घटना के समय घर पर मौजूद थे,इस बात की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल लोकेशन मे की जा सकती है। बार के पूर्व महामंत्री सुशील शुक्ला ने बताया कि स्थानीय पुलिस/विवेचक नरेंद्र अवस्थी पर फर्जी दबाव बनाने के लिये विपक्षियों ने प्लान के साथ मुकदमा दर्ज कराया है। अभी तक निष्पक्ष विवेचना भी नही की गई। इतना ही नही मुकदमा भी कई धाराओ में लिख दिया गया।
पैरवी में पुलिस ने फर्जी लिखा मुकदमा-नरेंद्र अवस्थी
अधिवक्ता नरेंद्र अवस्थी ने बताया कि पीपरखेड़ा शुक्लागंज उन्नाव की भूमि संख्या-811च के बाबत एक वाद दीवानी सिविल जज जूडि दक्षिणी के न्यायालय मे दायर कर रखा गया है। जिसमे स्वंय अधिवक्ता के रूप में पैरवी कर रहा हूं। जिसकी तारीख पेशी 25 नवम्बर को है, आगे बताया कि इसी भूमि का सौदा सत्ता से जुड़े भूमाफियाओं द्वारा किया गया है, तथा पर्दे के आड़ में वंहा पर निर्माण कार्य भी रात दिन कराया जा रहा है। जब प्रकरण को न्यायालय तक पहुंचा दिया तो उक्त लोगों ने अपना नुकसान होता देख अधिवक्ता के रूप में मेरे ऊपर अपराध संख्या-418/2021, धारा 147, 148, 149 ,323, 352, 504, 506, 307, 392, 427 आईपीसी का फर्जी मुकदमा थाना गंगाघाट में पंजीकृत करा दिया गया। पूर्व महामंत्री ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि प्रभारी गंगाघाट विवेचक ने अभी तक प्रकरण पर अपनी जांच/आख्या स्पष्ट नही की है गोलमोल सूचना बार पदाधिकारियो को दे रहे है।
न्याय न हुआ तो आंदोलन की दी चेतावनी
बार एसोसिएशन उन्नाव के पूर्व अध्यक्ष पर मुकदमा लिखे जाने के बाद आक्रोशित वकीलों ने एक सुर में कार्यवाही का विरोध करना शुरू कर दिया है। कि साथ साथ दो दिन की स्ट्राइक के साथ आगे और विवेचक या अन्य जिम्मेदारों पर कार्यवाही न होंने पर अधिवक्ताओं संग न्यायिक कार्य से विरत रहने की चेतावनी के साथ बड़े आन्दोलन कि भी चेतावनी दी।