सैफनीः चुनावी सरगर्मियां हुई तेज, महासभा कर टटौली समाज की नव्ज, राही के पक्ष में दिखा माहौल
विधान केसरी समाचार
सैफनी। भले ही विधान सभा चुनाव अभी दूर हैं। लेकिन, चुनावी सरगर्मियां अभी से तेज होने लगी हैं। क्षेत्रीय विधायकी के टिकट की होड़ में लगे कैंडिडेट पार्टी को अपना वर्चस्व और जनता में अपनी पकड़ दिखाने को कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं। इसी को लेकर सैफनी क्षेत्र में भी चुनावी सुगबुगाहट तेज होने लगी है। सियासी क्षेत्र में पुराने खिलाड़ी माने जाने वाले नगर निवासी राधेश्याम राही इस बार भी विधान सभा सीट का टिकट पाने को जीतोड़ कोशिश में लगे हुए हैं। नगर सहित क्षेत्र में लोगों से मिलना-झुलना हो य अपने यहां सभाएं कराना हो, हर मामले में राही जीजान से मेहनत में लगे हुए हैं। बीते दिन भी श्याम फिलिंग स्टेशन परिसर में हुई जाटव महासभा में चुनावी रंग देखने को मिला।
इस अवसर पर जाटव महासभा, बौद्ध महासभा व भीम आर्मी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभा के दौरान संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा व्यक्त किए विचारों में राही का समर्थन साफ नजर आया। सभा में मौजूद लोगों ने भी राही में विश्वास जताते हुए उन्हें विधान सभा सीट से जिताते का भरोसा दिलाया। वहीं, लोगों ने राही जी को सुझाव देते हुए सपा के टिकिट पर चुनाव लडने की मांग रखी। इस मौके पर जाटव महासभा के अध्यक्ष विजयपाल सिंह सागर, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सागर, उपाध्यक्ष कानून कुमार गौतम, काली चरण बौद्ध, भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवओम सागर, आनंद कुमार, चरन सिंह बौद्ध, राजेन्द्र सिंह, बेदराम, रिटायर्ड एडीओ पंचायत चंद्रपाल सिंह, उदल सिंह, राम भरोसे लाल, सूबेदार, वीर सिंह, दिनेश सागर, चंद्रपाल सिंह, सुंदर लाल सागर, अवधेश कुमार, शिशुपाल सागर आदि रहे। सभा का संचालन श्याम लाल गौतम ने अध्यक्षता सरदार सौदान सिंह ने की।