फिरोजाबादः कटरा मीरा में सूने मकान का ताला तोड़ हजारों की नकदी, सामान चोरी
विधान केसरी समाचार
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद। सूने मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने मकान में रखी हजारों रुपये की नकदी तथा कीमती सामान चोरी कर फरार हो गये। पीड़ित के घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। थाना क्षेत्र के कटरा मीरा निवासी सनी कुशवाह पुत्र स्व राकेश कुशवाहा समान का फड लगाकर उसको बेचकर अपना भरण-पोषण करते हैं। उनकी पत्नी किरन देवी अपने मायके भाई को देखने के लिए गई हुई थी। रात्रि में वह अपने सामने वाले मकान में सोने चले गए। मकान का ताला लगा हुआ था। रात में अज्ञात चोरों ने मकान में ताला लटका देख अपना शिकार बना लिया। चोरों ने ताला तोड़ कर मकान में प्रवेश किया और अंदर कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखे सामान के 27 हजार रुपये की नकदी और एक सिलाई मशीन के अलावा अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब सनी ने मकान के दरवाजे का ताला टूटा देखा तो हैरान रह गया। अंदर देखा तो कमरे के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की जानकारी होते ही सनी के परिवार में चीख पुकार मच गई। मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गये। सनी कुमार ने डॉयल 112 पर घटना की सूचना दी। मकान मालिक ने बताया कि 13 सितंबर को रात्रि में चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए के आभूषण चोर चुरा ले गए थे। जिसकी तहरीर दे दी गई थी। जिसकी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। यह घटना दूसरी बार हुई है। जानकारी होते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि चोरी की सूचना मिली थी। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।