मुंशीगंज :सरकार की जन जन को बचत व सुरक्षा की योजनाओं से कराया परिचित
विधान केसरी समाचार
मुंशीगंज/अमेठी। जन जन को बचत व सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बीमा जागरूकता अभियान के प्रचार वाहन आने से लोगों में उत्साह की लहर दिखी। विश्व की अग्रणी बीमा संस्था भारतीय जीवन बीमा निगम के अयोध्या मण्डल की पहल पर आमजनों तक बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को बीमा जागरूकता अभियान का प्रचार वाहन क्षेत्र के टिकरी, ब्लॉक मुख्यालय, नौगिरवा,पूरे कोदई, परतोष, सेमरा,सरूवावा,सनहा, मई सहित दर्जनों गांवों में रहा। प्रचार वाहन के माध्यम से आम लोगों को कैंसर से लड़ने के लिए कैंसर कवर , बचत योजनाओं में आधार शिला,आधार स्तम्भ, माइक्रो बचत, जीवन लाभ , एस आई आई पी(सीप), निवेश प्लस ,आरोग्य रक्षक सहित तमाम योजनाओं से परिचित कराया गया। प्रचार वाहन के साथ निगम द्वारा अधिकृत मुख्य जीवन बीमा सलाहकार एवम एम डी आर टी अभिकर्ता डॉ धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, महेश चंद्र, श्याम करन, राजीव शुक्ला आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।