यूपी में पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी 18 अक्टूबर तक छुट्टी
आगामी त्योहारों और संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रमों को देखते हुए यूपी पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी में 18 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. नवरात्रि और कुछ दिनों बाद होने वाले दशहरा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में साफ कहा गया है कि 18 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं.
बता दें कि लखीमपुर घटना में आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की जा रही है. इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन तेज करने का फैसला किया है. जिन चार किसानों की मौत हो गई है, उनके घर पर 12 अक्टूबर को भोग की रस्म है. उस दिन किसान संगठनों ने लखीमपुर के अलावा अपने अपने इलाकों में भी इसे आयोजित करने का एलान किया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार के चेतावनी दी है. मोर्चा ने कहा कि अगर 11 अक्टूबर तक केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया तो फिर इसके खिलाफ देश भर में आंदोलन होगा. इसे देखते हुए योगी सरकार ने उन इलाकों में अलर्ट जारी किया है जहां गड़बड़ी हो सकती है.