अगर आप हिंदू हैं तो सिर्फ चुनाव के लिए मंदिर न जाएं, नियमित रूप से जाएं-सीटी रवि

 

साल 2022 की शुरुआत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना तय है. इनमें सबसे अहम उत्तर प्रदेश का चुनाव है. सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मंदिरों के दर्शन किए थे. इसी पर बीजेपी महासचिव सीटी रवि ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

 

बीजेपी महासचिव सीटी रवि ने एक बयान में कहा, “भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ है, भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ था और रहेगा. पहले कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण किया था लेकिन अब वे जानते हैं कि हिंदू एकजुट हैं. इसलिए अब, वे दुर्गा पूजा कर रहे हैं और मंदिरों में जा रहे हैं. अगर आप हिंदू हैं तो इसे सिर्फ चुनाव के लिए न करें नियमित रूप से करें.”

इसके अलावा बीजेपी महासचिव ने कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर के उस बयान पर भी टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आधुनिक भारतीय महिलाएं अकेले रहना चाहती हैं और शादी के बाद भी बच्चे को जन्म देने के लिए इच्छुक नहीं होती हैं. इस पर सीटी रवि ने कहा, ‘हर महिला ऐसी नहीं होती. पश्चिमी प्रभाव और सूक्ष्म परिवारों के कारण ऐसा हो रहा है. भारत में, हमें अभी भी अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के विपरीत परिवार में विश्वास है.’

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने रविवार को दावा किया था कि “आज, मैं यह कहने के लिए माफी चाहुंगा कि भारत में काफी संख्या में आधुनिक महिलाएं अकेली (सिंगल) रहना चाहती हैं. यहां तक कि शादी हो जाने पर भी वे शिशु को जन्म नहीं देना चाहतीं. वे सरोगेसी चाहती हैं. इस तरह हमारी सोच में एक बड़ा बदलाव आ गया है.”