यात्रियों के लिए नए नियम : भारतीयों को आज से ब्रिटेन पहुंचने पर क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं
ब्रिटेन आज से अपने यात्रा नियमों में ढील दे रहा है, ताकि दूसरे देश के यात्री आसानी से यूके में एंट्री कर सके. भारतीय नागरिकों को ब्रिटेन में एंट्री की इजाजत पहले ही दे दी गई थी. नए नियमों के बाद अब कोविशील्ड की दोनों खुराक ले चुके भारतीयों को अब आज से ब्रिटेन पहुंचने पर क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी.
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, ‘ब्रिटेन जाने वाले ऐसे भारतीय यात्रियों के लिए 11 अक्टूबर से क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी जिन्हें कोविशील्ड या ब्रिटेन द्वारा अनुमोदित किसी अन्य टीके की दोनों खुराक लगी हैं. अब ब्रिटेन जाना आसान होगा. यह एक अच्छी खबर है. पिछले महीने के दौरान करीबी सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद.’
अपने नवीनतम यात्रा दिशा-निर्देशों में ब्रिटेन ने कहा कि ‘रेड लिस्ट’ सात देशों तक सीमित हो जाएगी और भारत समेत 37 नए देशों तथा क्षेत्रों के टीकाकरण के प्रमाण को सोमवार तड़के चार बजे से मान्यता दी जाएगी. नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार ने भारत, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की सहित दुनियाभर के 37 देशों और क्षेत्रों के लिए टीकाकरण आगमन प्रणाली का विस्तार किया है. भारत ने इससे पहले कहा था कि वह टीका प्रमाणन विवाद का समाधान खोजने को लेकर आशान्वित है, जिसके कुछ घंटे बाद यह घोषणा सामने आई.
बता दें कि ब्रिटिश सरकार ने कुछ दिन पहले नए नियम जारी किए थे. इन नियमों में कहा गया था कि भारत सहित कुछ और देशों से यात्रा करके ब्रिटेन पहुंचने वाले व्यक्ति को 10 दिन क्वारंटीन रहना होगा और कोविड-19 का टेस्ट भी कराना होगा. यही नहीं, जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, उन्हें भी अनिवार्य तौर पर क्वारंटीन रहने का नियम बना दिया गया था. इस नियम पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह भेदभावपूर्ण वाला नियम है.