बड़ी होगी अपने घर में, रोटी तो देती नहीं-अफसाना खान

 

बिग बॉस 15 सीजन की अभी शुरुआत ही हुई है और पहले हफ्ते से ही कंटेस्टेंट के बीच में हंगामा मचना शुरू हो गया है और ये झगड़ा वीकेंड के वार तक चलता ही रहा. इस वीकेंड का वार एपिसोड में भी कंटेस्टेट अफसाना खान और शमित शेट्टी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.

हुआ ये कि शो के होस्ट सलमान खान ने निशांत भट्ट, अकासा सिंह और उमर रियाज को एक कमरे में भेजा जहां उन तीनों को सलमान खान के सवालों के जवाब देने थे. इसमें घर के बाकी सदस्यों को उनके जवाब के साथ हां या ना कहना था और अगर वो उनके साथ सहमत नहीं थे तो फिर अपनी ओर से किसी का नाम लेना था. सलमान ने तीनों कंटेस्टेंट से पूछा कि उन्हें ‘क्या लगता है कि कौन सा कंटेस्टेंट खेल के लिए धोखा दे सकता है?’ इस पर शमिता अंदर के तीनों कंटेस्टेंट से अहसमति जताते हुए अफसाना का नाम लेती है. शमिता कहती हैं कि वो इसे पर्सनली न ले और रोए ना.

अफसाना को उनका नाम लेना पसंद नहीं आता और बाद में वो शमिता का ये कहकर मजाक उड़ाती हैं कि मुंबई में पैदा होने के बावजूद उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती. वो घर में हिंदी की बजाय इंग्लिश में ही बात करती हैं. इस पर शमिता को गुस्सा आ जाता है, वो घर के सदस्यों से कहती हैं कि वो उनसे परेशान हो गईं हैं.

दूसरी तरफ अफसाना ये कहकर शमिता पर हमला बोलती हैं, “शमिता बड़ी होगी अपने घर में, मुझे रोटी नहीं देती. यहां कोई किसी का नहीं है. वहीं जब विशाल कोटियन उनका नाम लेते हैं तो अफसाना को इस पर भी गुस्सा आ जाता है और वो उनसे कहने लगती हैं, “तेरे जैसे लोग मुझसे ऑटोग्राफ लेने आते हैं.” अफसाना का ये कमेंट घर के बाकी सदस्यों को भी पसंद नहीं आता. विशाल कहते हैं कि अब वो उनसे कभी बात नहीं करेंगे तो वहीं करण कुंद्र कहते हैं कि अफसाना को इस तरह घमंड की बातें नहीं करनी चाहिए. आपको बता दें कि शो के पहले हफ्ते में साहिल श्रॉफ घर से बाहर हो गए हैं.