शुकुलबाजार: थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अंबेडकर तिराहे पर वाहनों पर लगाया गया रेडियम

 

विधान केसरी समाचार

 

शुकुल बाजार /अमेठी! रविवार की शाम थानाध्यक्ष निर्मल सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने कस्बे के अंबेडकर तिराहे पर अभियान चलाकर ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक सहित चार पहिया वाहनों पर रेडियम स्टीकर और पट्टी लगाई। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि धुंध में दुर्घटनाओं को रोकने में रेडियम पट्टी काफी कारगर साबित हो रहा है। इसकी वजह से सामने से आने वाले वाहनों को दूर से ही देखा जा सकता है। अभियान के तहत पहले दिन ही दर्जनों वाहनों पर रेडियम टेप लगाया गया!