फरीदपुर : महाराजा अग्रसेन की निकाली गई शोभायात्रा
विधान केसरी समाचार
फरीदपुर/ बरेली । फरीदपुर नगर में महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में अग्रवाल समाज के अग्रवंशी मौजूद थे,। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा अग्रवाल सभा भवन में प्रातः 9ः00 बजे हवन पूजा के बाद महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सबसे आगे घोड़े पर सवार कोतवाल विराजमान थे और 18 घोड़ों पर सवार नन्ने मुन्ने बच्चे गोत्र थे ढोल नगाड़ा बैंड बाजों की की मनमोहक धुनों पर अग्रवाल समाज के लोग झुम रहे थे और सभी महिलाएं पुर से बच्चे गले में पीले रंग का अग्रसेन जी महाराज का पटका डाले हुए थेद्य शोभायात्रा में राधा कृष्ण, शिव पार्वती, गणेश जी, हनुमान जी, लक्ष्मी विष्णु, भारत माता आदि की झांकियां शोभायात्रा में चल रही थी यह शोभायात्रा मोहल्ला साहूकारा ,बक्सरिया स्टेशन रोड मेन रोड महादेव हाईवे, सत्संग भवन आदि स्थानों पर अग्रवाल समाज के लोगों ने अग्रसेन जी की प्रतिमा पर फूल मालाएं आरती कर अग्रसेन जी की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की अग्रसेन जी की और अग्रसेन जी की झांकी पर पगड़ी बांधे दीपू अग्रवाल रास्ते भर प्रसाद वितरण कर रहे थे । शोभा यात्रा में हजारों अग्रवंशीयो ने पटाखे आतिशबाजी छोड़ी और कई जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
शोभायात्रा में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल महामंत्री, नवीन अग्रवाल, राम अग्रवाल, दीपू अग्रवाल, अबधेश अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल बबलू, अतिश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, कौशल कुमार अग्रवाल ,हर्ष अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।