शाहजहांपुर : सुनासर नाथ मंदिर पर पहुंचकर दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार ने की पूजा अर्चना

 

विधान केसरी समाचार

 

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के पूर्व जनप्रिय सांसद व एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार ने आज विधानसभा क्षेत्र पुवायां के अंतर्गत बंडा के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुनासर नाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

मंदिर के पुजारी बाबा रमेश गिरी महाराज ने दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार को विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार के साथ शंकर सिंह भदोरिया मंडल अध्यक्ष बंडा, अनिल दिक्षित मंडल महामंत्री, राजू सिंह, राजीव गंगवार, भानु मिश्रा एडवोकेट, राजकुमार अवस्थी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामाचरण राठौर, नरेश वर्मा, विनय सिंह , सोहन लाल वर्मा, ओमप्रकाश कठेरिया, राम लडेते मौर्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे।