लक्सर : कोरोना काल से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों का पुणः संचालन कराने के लिए डेली पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा डीआरएम को ज्ञापन देकर शीघ्र गाड़ी चलायें जाने की मांग की
विधान केसरी समाचार
लक्सर। कोरोना कॉल से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों का पुणः संचालन कराने के लिए डेली पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा डीआरएम को ज्ञापन देकर शीघ्र गाड़ी चलायें जाने की मांग की।
लक्सर रेलवे जंक्शन तीर्थ स्थल उत्तराखंड का प्रवेश द्वार माना जाता है यहां से प्रतिदिन देश के प्रत्येक कोने में सवारी व मालगाड़ी आती जाती हैं।जिनसे हजारों यात्री अपने-अपने स्थानों पर आते जाते हैं। लेकिन गत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते अनेक गाड़ियां रेलवे विभाग द्वारा बंद कर दी गई थी। अब जबकि कोरोना संक्रमण के बादल छठ चुके हैं।आज इन बंद हुई गाड़ियों का संचालन किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।
लक्सर रेलवे स्टेशन से अनेक गांव का संबंध जुडां हुआ है जहां से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन आस-पास व दूरदराज के स्टेशनों पर आते जाते हैं।गरीब ग्रामीण लोग जिनका एकमात्र साधन रेल ही आने जाने का जरिया है।उसके बंद होने से स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, दुकानों और फैक्ट्रियों आदि में प्रतिदिन आने जाने वालें डेंली पैसेंजरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इन सब बातों को देखते हुए डेली पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन लक्सर अध्यक्ष लतेश वासन (लक्की) ने अन्य साथियों संग मिलकर डीआरएम मुरादाबाद को एक ज्ञापन सोप कर बंद पड़ी ऋषिकेश- बांदीकुई तथा सहारनपुर- लखनऊ, हरिद्वार-दिल्ली, ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर ट्रेनों के साथ-साथ मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पूर्व की भांति लक्सर से ही किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता के साथ राजेंद्र वर्मा, रमेश, सुरेश चंद्र, हिमांशु, पवन कुमार, राजू,भरत चड्ढा, मोहित वर्मा आदि बड़ी संख्या में डेंली पैसेंजर उपस्थित रहे।