बीसलपुरः गांव नवदिया मरौरी में दीवार गिरने से वृद्ध व बच्चा घायल इस गरीब को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास

 

विधान केसरी समाचार

 

बीसलपुर। तहसील क्षेत्र के गांव नवदिया मरौरी एक टीन मकान गिरने से वृद्धा व एक 10 वर्षीय बच्चा उस मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्रथम उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव नवदिया मरौरी निवासी राजेश्वरी देवी ने बताया कि उनकी सास फूलमती अपने 10 वर्षीय पोते गुरुवचन के साथ तीन सेट में मकान में अंदर कमरे में सो रही थी वह अपने पति और बच्चों के साथ कमरे से बाहर सो रही थी तभी अचानक जोर से किसी चीज के गिरने की आवाज आई तब तक अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी जब अंदर जाकर देखा तो उसकी सास उसका लड़का मलवे से नीचे दब गए शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और मलबे के नीचे दबी हुई वृद्ध महिला व बच्चे को बमुश्किल निकाला घायल वृद्धा के पति की तकरीबन 20 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी गरीबी के कारण पूरा परिवार मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने घर का खर्च चलाता है प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते इस गरीब परिवार को आज तक प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला क्योंकि इस गरीब के पास प्रधान व सचिव को देने के लिए पैसे नहीं है जिस कारण वृद्ध महिला व बच्चे को हादसे का शिकार होना पड़ा वृद्धा की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया प्रधान पति अनिल कुमार ने बताया कि संबंधित राजस्व विभाग के लेखपाल को सूचना दे दी गई है लेकिन राजस्व विभाग का लेखपाल भी अभी तक सर्वे करने नहीं आया हैं।