ललितपुर : सोशल मीडिया की सामाजिक एकता समरसता व शैक्षिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका- भानु प्रताप सिंह

 

विधान केसरी समाचार

 

महरौनी/ललितपुर। ऑल इंडिया महापदम नन्द कम्युनिटी एजुजेटेड एसोसिएशन(एआईएमसीईए) के तत्वाधान सेन समाज की एकता,समरसता एवं सामाजिक, राजनैतिक,आर्थिक उन्नति में भूमिका विषय पर ऑनलाइन वेविनार संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राजनैतिक चिंतक भानु प्रताप सिंह लखनऊ ने “सिमटी बांहों को खोल गरुड़, अब उड़ने का अंदाज बदल… सत्ता की भाषा नई सीख, भिखमंगो से अंदाज बदल.. कविता की पंक्ति को सुनाते हुए कहा कि हम सभी को लोकतांत्रिक व्यवस्था “जनता की सरकार, जनता के द्वारा, जनता के लिए“ को स्थापित करने के आवश्कता पर बल दिया… स्वास्थ्य लोकतंत्र प्रणाली की स्थापना में सोशल मीडिया के द्वारा गूगल मीट एक मंच से अपने विचार को सामाजिक एकता अखंडता एवं सामाजिक शैक्षिक उन्नत के दिशा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल पुरुष्कृत शिक्षक चंद्र भान सेन पन्ना ने एकता के दिशा में संकल्पित होकर समाज को विभिन्न सामाजिक चुनौतियों को स्वीकार किया जानी चाहिए। रेलवे इंजीनियर विश्व गौरव शर्मा देवरिया से एकता पर जोर देते कहा कि जहां एकता हैं वहां समरसता अपने आप बन जायेगा । आर पी ठाकुर कवि एवं विचारक लखनऊ से अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया नेटवर्किंग से सम्पूर्ण समाज को सहज रूप से जोड़ने में एक अहम भूमिका हैं सिर्फ अवश्य है सामाजिक शैक्षिक जागरूकता ।

 

एल बी शर्मा आजमगढ़ से विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक ढांचा को मज्जबुत करने के लिए एक दूसरे से कंधा से कंधा मिलकर चलने की आवश्कता है। संयोजक आर्य रत्न शिक्षक आर्य लखन लाल सैन ने कहा कि जहां समाज अपना कार्य निः स्वार्थ भाव से सेवा , कार्य का सही निष्पादन ही एकता के सूत्रधार है , वहां शिक्षा ,समरसता, एकता , सामाजिक उन्नति स्वास्थ्य समाज के कामयाबी का कदम चूमेगी।

 

वेविनार में पत्रकार श्रीराम सेन सिलवानी,रामनरेश सविता चित्रकूट,सौरभ कुमार सेन शिक्षक कचनौदा कला,छत्रपाल सेन धुरवारा,प्रधानाचार्य यशपाल श्रीवास्तव आश्रम पद्धति,लाल बहादुर शर्मा आजमगढ़, सोनू ठाकुर एडवोकेट वनारस, आकाश शर्मा,प्रेम प्रकाश बलिया,बंटी नंदवंशी नवादा बिहार,संजीत कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा,मोहन कुमार लोको पायलट बिहार,सुशील न्यायी,सूर्यमणी शर्मा,कपिल शर्मा शिक्षक हमीरपुर,शिवकुमार वर्मा मुम्बई आदि उपस्थित रहें। संचालन संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य एवं आभार सौरभ कुमार सेन कचनौदा कला ललितपुर ने जताया।