बिलारीः विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने 3100 मीटर स्वीकृति कराई सड़क
विधान केसरी समाचार
बिलारी। रविवार को विधायक मौहम्मद फहीम इरफान क्षेत्र के ग्राम हरौरा गांव पहुंचे,जहां ग्रामीणों ने स्वागत के लिये समारोह का आयोजन किया।
समारोह मे विधायक का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि मेरा मकसद और प्राथमिकता गांवों का सर्वांगीण विकास कराना है। कहा कि बिलारी मार्ग से बीरमपुर सम्पर्क मार्ग काफी खराब पड़ा था जिसके लिये 3100 मीटर सड़क लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति करा दी गई है। कहा कि इस सड़क के निर्माण होने से क्षेत्र के आसपास के ग्राम जैसे बीरमपुर,सिहाली माला, नौशना स्योंडारा,धनुपुरा तुरखेड़ा, रोजा,अहरौला,सनाई,चंगेरी, पलिया,बकैनिया सहित लगभग 17 गांवों को लाभ मिलेगा। कहा कि रास्ता खराब होने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। कहा कि 1100 मीटर नाले का निर्माण भी स्वीकृत कराकर निर्माण भी करा दिया गया है और बहुत जल्द रास्ते का निर्माण हो जाएगा और रास्ते का निर्माण होने से ग्रामीणों की सारे दिक्कत परेशानी हल जाएगी। विधायक ने निर्माण कार्य शुरू कराया और निर्माण कार्य को देखा।
इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह जेई, इकरार शेख, सुनील जाटव, दीपचंद,बाबू प्रधान,फारुख सैफी, अतुल,राजू प्रधान,बिलाल ठेकेदार,कयूम पूर्व प्रधान,आलम सरोज,जगत सिंह,अनिल कुमार शर्मा, विनीत कुमार,मोहित, नेपाल सागर,राम सिंह सागर, योगेस मौर्य,नन्हे, छोटे,मुख्तियार, मुमताज,शिम्भू प्रधान,राशि चौधरी,तोताराम मौर्य,राजपाल सिंह मौर्य,महेंद्र सिंह,जमील आदि मौजूद रहे।