स्योहाराः उच्चको ने दुकान से उड़ाया कीमती फोन,कैमरे में हुए कैद

 

विधान केसरी समाचार

 

स्योहारा। नगर में पनप रहे चोर उच्चको के हौसले इतने बुलन्द है कि वो कैमरे की नज़र में होने के बावजूद भी अपना हुनर दिखा ही देते हैं इसी क्रम में शनिवार को जुमेरात के बाज़ार में स्थित संजय वर्मा की मोबाइल शाप पर दो उच्चके ग्राहक बनकर आये और दुकान से 22 हज़ार की कीमत का फोन चुराकर रफ़ूचक्कर हो गए संजय वर्मा ने बाद में फुटेज देखा तो घटना का पता लगा संजय वर्मा ने जागरूकता दिखाते हुए वीडियो वायरल कर दी जिससे उच्चको कि पहचान हो गयी समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना पुलिस को नही दी गयी थी।