सैफनीः बिना प्रशासन की अनुमति के धार्मिक भवन बना लेने वाले को जेल भेजा

 

विधान केसरी समाचार

 

सैफनी। रविवार को सैफनी थाना पुलिस ने बिना अनुमति से धार्मिक भवन बनाने वाले को कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। शनिवार की दोपहर सैफ़नी नगर पंचायत के एक मौहल्ले में अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद को प्रशासन द्वारा सील किया गया था।जहां से पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। विधान केसरी से बातचीत में प्रशासन के अधिकारियों ने बताया था कि शनिवार की दोपहर सैफनी नगर में सूचना के दौरान पहुंचे शाहबाद तहसीलदार की सयुंक्त टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचकर बिना अनुमति के द्वारा बनाई जा रही मस्जिद को सील कर दिया था।जहां से मौके पर बरामद लाउडस्पीकर और माइकों को पुलिस ने बरामद किया है।साथ एक व्यक्ति को मस्जिद से गिरफ्तार किया गया था।घटना की सूचना पाकर शाहबाद एसडीएम मनोज कुमार सागर व सीओ ओमकार नाथ भी पहुंचे थे।शनिवार की देर शाम को अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मौहल्ला खेडा नगर सैफनी, रामपुर द्वारा आवसीय भवन पर बिना प्रशासन की अनुमति के धार्मिक भवन बना लेने के सम्बन्ध की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।रविवार को पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।