मेरठ : डीवीएम स्कूल में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित

 

विधान केसरी समाचार

 

मेरठ /बहसूमा। डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा, मेरठ में शनिवार को शिक्षक अभिभावक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने विद्यालय में उपस्थित होकर अपने बच्चे की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। तथा विषय से संबंधित सभी अध्यापकों से बातचीत की। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने भी अभिभावकों से बातचीत की तथा उन्हें भविष्य में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया और सभी अभिभावकों की समस्याओं का समाधान भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्जिया जैदी ने विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों द्वारा भाग लिए जाने वाली गतिविधियों एवं टेस्ट के बारे में अभिभावकों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि हम ऐसे कार्यक्रमों की योजना बना रहे हैं, जिसमें बच्चों का चौमुखी विकास हो सके जैसे ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों का भ्रमण, क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि किसी भी विषय पर सामूहिक चर्चा। अभिभावकों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। विद्यालय कॉर्डिनेटर अनुज त्यागी से भी अभिभावकों ने बातचीत की तथा पढ़ाई से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान पाया। इस अवसर पर अलका गुप्ता, मुकुल त्यागी, अमित गुप्ता, तनवीर अहमद, अमित गौतम, प्रदीप गुप्ता, सतेंद्र, रेणु, आयशा, हरनीत कौर, विनीता, अमित शर्मा आदि अध्यापकों की सहयोग रहा।